Dec 20, 2014

मृत्युलोक


ये मृत्यु द्वारा जीत लिया गया लोक है
शेष को पृथ्वी का भार ढ़ोना है
अपनी वृद्धि के लिए
सृजन का बीज बोना है ।
ब्रह्मा को सृजन का अहंकार है
विष्णु ने जीत लिया ये संसार है
पर इस सब से
शिव को क्या सारोकार है ।

अ से 

No comments: