Sep 19, 2014

किसे चाहिए एकांत , एकांत में ...




















किसे चाहिए एकांत , एकांत में
मुझे चाहिए एकांत , उपस्थिति में कुछ लोगों की
इसीलिए , मैं जलाता हूँ तीली और सुलगा लेता हूँ सिगरेट अपनी
जब मैं खड़ा होता हूँ चौराहे पर
या किन्ही दो लोगों से बात करते हुए 
मुझे चाहिए एकांत लोगों के शोर में
मुझे पसंद है दोस्तों के साथ का एकांत !
सिगरेट सुलगाना , कश खींचना और धुँवा उड़ाना
एक के बाद एक , ख़ामोशी से नज़रें घुमाना यहाँ वहाँ ,
और बात करना दोस्तों से , जाने क्या बात , कहाँ से आयी हुयी !
बार में बैठे हुए , प्याले को लाना ठोड़ी की ऊंचाई तक
मेज़ पर कोहनी टिकाना और सोचना कुछ , ना जाने क्या
मुझे पसंद है पीना , पीना पसंद नहीं पर
पसंद है मुझे अकेला हो जाना , अकेलेपन में नहीं पर
पसंद है मुझे एकांत , सिगरेट सुलगाते हुए
कश खींचते और छोड़ते हुए
मन को बहलते बहलाते हुए
किसी की उपस्थिति में अनुपस्थित होकर
मुझे चाहिए एकांत , अकेले में नहीं
पूरी दुनिया के होने पर !

अ से 

2 comments:

nayee dunia said...

मुझे चाहिए एकांत , अकेले में नहीं
पूरी दुनिया के होने पर !
bahut badhiya

ANULATA RAJ NAIR said...

भीड़ में अकेले हो पाने का हुनर सबके पास कहाँ अनुज......

अनु