Sep 30, 2014

blue

नीला
मेरे एकांत का रंग था
नीला
पर कोई रंग नहीं था
नीला 
रंग भी था पर , अनुपस्थिति का ,पारदर्शिता का
नीला
रंग था , अँधेरे में से छन कर आती रौशनी का
नीला
बहुत विरल सा कुछ था , जो कहीं नहीं था ,
नीला 
प्रेम था सघन , बरसता हुआ 
नीला 
बहता था कल कल 
नीला
विस्तार था पटल का 
नीला 
मन की तृप्ति में था 
नीला 
भाव था मेरी कल्पनाओं का
नीला
लाल में था , हरे में था , सभी कुछ में था ,
नीला
पर खामोश था हरदम !
--------------------------
अ से

No comments: