Sep 16, 2014

क्या जरूरी है



क्या जरूरी है तलाशना
मानवाकृति में भावना
उस पहाड़ को देखो
वो साधना रत है
पृथ्वी को देखो 
वो नृत्य मग्न है
पानी को देखो
रमते हुए
अग्नि में तत्परता
और देखो आकाश को
सबसे विरक्त !
अ से

No comments: