Sep 16, 2014

सब कुछ कितना पुराना


कितना पुराना
सब कुछ
कितना पुराना
हवा
और बहाव भी
पानी पहाड़ झरने
और नदियाँ
लहरें भी सागर का ज्वार भाटा
ये मिट्टी ये आकाश और ये दिन रात
सब था
मेरे जन्म के दादाजी के पहले
ये हिस्से
बंटवारे के ये किस्से
कितने पुराने
और कितनी पुरानी ये आदतें
हिस्से करने की
और सुलझाने की
ताकि हो सही सही
बराबर बँटवारा
हैसियत के अनुसार
पर ये सब नए
उस बच्चे से पूछो
भूल गया होगा वो
या याद नहीं किया अभी
वो ही बताये
वो नहीं जानता होगा पर
पर सब पुराना
ये बच्चा भी
हर बार फिर वही बच्चा
सब पुराना
सबसे पुरानी तुम
उससे पुराना तुम्हारा-प्यार
प्यार उससे भी पुराना
माँ का
और उससे भी पुराना प्यार
पुराना सब
बहुत पुराना
सबसे पुराना मेरा दिल
उससे भी पुरानी मेरी आत्मा
आत्मा से भी पुराना कौन
पुराना कौन
पुराना क्या
क्या क्या ?
उत्पत्ति की उत्पत्ति
क्या
ज्ञान का ज्ञान
क्या
बोध का बोध
क्या
क्या क्या !
कितना पुराना
सब कुछ
कितना पुराना !
अ से

No comments: