मैं
करता हूँ यात्रा
गढ़ता हूँ आकार
लिखता हूँ सार
करता हूँ यात्रा
गढ़ता हूँ आकार
लिखता हूँ सार
वो
निकालता है रास्ते
गढ़ता है औज़ार
देता है सरोकार
निकालता है रास्ते
गढ़ता है औज़ार
देता है सरोकार
हमें
मिला हुआ है दिन
मिट्टी पानी जमीन
जानने जताने की तालीम
-------------------------
मिला हुआ है दिन
मिट्टी पानी जमीन
जानने जताने की तालीम
-------------------------
वाक् शिल्प गति
वैकारिक अभिव्यक्ति
वैकारिक अभिव्यक्ति
विकार
प्राकृतिक अभिव्यक्ति
प्राकृतिक अभिव्यक्ति
प्रकृति
दाक्षणिक अभिव्यक्ति
दाक्षणिक अभिव्यक्ति
--------------------------
उसकी अभिव्यक्ति
ये अभिव्यक्त संसार
और मैं भी एक प्रकार
ये अभिव्यक्त संसार
और मैं भी एक प्रकार
मेरी अभिव्यक्ति
दर्शन कला व्यापार
और वो भी एक आधार
दर्शन कला व्यापार
और वो भी एक आधार
------------------------------
अ से
No comments:
Post a Comment