Sep 16, 2014

picture prompt --2

खुलती हैं आँखें
आता अस्तित्व में
संसार दृश्य और ...
फ़ैल जाता 
पानी में लहर सा
आकाश में होकर रौशन
जीवन जग में
एक उबासी के बाद ...
साकार हो उठता
हर सपना उसका है
उसके दसों ओर ...
और एक
बीत जाता है
दिन और ...
थका हुआ
उबासी लेता
वो फिर से है ...
और जग
अव्यक्त में
डूब जाता
अँधेरा एक !
-----------------------------
eyes , they open ,
he yawns ,
and the world
comes into being ,
he creates everything
around him ,
one more day ends
tired , he yawns yet again
the world goes into
slumber , unexpressed !
-------------------------------
anuj

No comments: