Sep 18, 2014

कौन

किस गर्भ से जन्म लेता है शून्य आकाश
किसकी गोद में पलकर बड़ा होता है
कौन देता है शब्द को अर्थ उसका
अर्थ से कैसे फिर वो प्रकट होता है
कौन चुरा लेता है फूलों से उनकी आवाज़
खिलखिलाते हैं पर कहना क्या चाहते हैं !
कौन तय करता है क़दमों का ठिठक जाना
कुछ दूर पर मुड़ते हैं और फिर से लौट आते हैं !
अ से

No comments: