मैं जानता था एक सामान्य सिपाही लड़के को
जो हँसता जीवन की खाली खुशियों पर
सोता था गहरी नींद निर्जन अँधेरे के बीच
और निकल पड़ता पंछियों के साथ अल सुबह
सोता था गहरी नींद निर्जन अँधेरे के बीच
और निकल पड़ता पंछियों के साथ अल सुबह
सर्दियों में खंदक खोदकर रहता उदास और त्रस्त
सिकुड़ कर जुओं और रम की कमी के साथ
उसने निकाल दी एक गोली अपने भेजे के पार
किसी ने जिक्र नहीं किया उसका फिर कभी
सिकुड़ कर जुओं और रम की कमी के साथ
उसने निकाल दी एक गोली अपने भेजे के पार
किसी ने जिक्र नहीं किया उसका फिर कभी
तुम दंभी-चेहरे आपस में जलने वाली भीड़
जो खुश होती है जब सैनिक मार्च करते है युद्ध को
घर में छुपे बैठे प्रार्थना करते कि तुम्हें ना देखना पड़े
नरक जहाँ चली जाती है हँसी और जवानी ।
जो खुश होती है जब सैनिक मार्च करते है युद्ध को
घर में छुपे बैठे प्रार्थना करते कि तुम्हें ना देखना पड़े
नरक जहाँ चली जाती है हँसी और जवानी ।
I knew a simple soldier boy
Who grinned at life in empty joy,
Slept soundly through the lonesome dark,
And whistled early with the lark.
Who grinned at life in empty joy,
Slept soundly through the lonesome dark,
And whistled early with the lark.
In winter trenches, cowed and glum,
With crumps and lice and lack of rum,
He put a bullet through his brain.
No one spoke of him again.
With crumps and lice and lack of rum,
He put a bullet through his brain.
No one spoke of him again.
You smug-faced crowds with kindling eye
Who cheer when soldier lads march by,
Sneak home and pray you'll never know
The hell where youth and laughter go.
Who cheer when soldier lads march by,
Sneak home and pray you'll never know
The hell where youth and laughter go.
Suicide in the Trenches -- Siegfried Sassoon
No comments:
Post a Comment