कुत्ते की पूँछ
लपकता है
अपनी पूँछ के पीछे
वो घूमता रह जाता है
इतिहास कुछ इसी तरह
अपने को दोहराता है !
बे-अकल वफ़ादारी
अतीत की पुकार पर
काटने दौड़ती है
कुछ इसी तरह
लोगों पर भोंकती
गुर्राती है बेवजह !
अपनी पूँछ के पीछे
वो घूमता रह जाता है
इतिहास कुछ इसी तरह
अपने को दोहराता है !
बे-अकल वफ़ादारी
अतीत की पुकार पर
काटने दौड़ती है
कुछ इसी तरह
लोगों पर भोंकती
गुर्राती है बेवजह !
--------------------------------
वफ़ा की पूँछ
अतीत का कर्ज है
जाने कर्ज की अर्ज है
अर्ज पर निभाया फर्ज है
या फर्ज का मर्ज है
अर्ज है कर्ज है
फ़र्ज़ है या मर्ज है
वफ़ा के नाम पर जाने
कौन सा किस्सा दर्ज है !
जाने कर्ज की अर्ज है
अर्ज पर निभाया फर्ज है
या फर्ज का मर्ज है
अर्ज है कर्ज है
फ़र्ज़ है या मर्ज है
वफ़ा के नाम पर जाने
कौन सा किस्सा दर्ज है !
----------------------------------
बिल्ले की पूँछ
साधे रखना संतुलन
बिलाव सा वर्तमान
तनी हई पूँछ का
अतीत और अनुमान
सधी हुयी नज़र
दर्ज स्मृति का ध्यान
रोशनी से होड़
मौके ताड़ने का भान
शिकार और साफ़ मूँछ
बनाये रखना शान !
बिलाव सा वर्तमान
तनी हई पूँछ का
अतीत और अनुमान
सधी हुयी नज़र
दर्ज स्मृति का ध्यान
रोशनी से होड़
मौके ताड़ने का भान
शिकार और साफ़ मूँछ
बनाये रखना शान !
-----------------------------------
छिपकली की पूँछ
वो घूमती है लिए अतीत पीछे किये
खौफ़ खाते ही हो जाती है वर्तमान
छूट जाती पूँछ तड़प कर हो जाती है शान्त
और कुछ दिन का आराम
कि फिर से अतीत होने लगता है वर्तमान !
खौफ़ खाते ही हो जाती है वर्तमान
छूट जाती पूँछ तड़प कर हो जाती है शान्त
और कुछ दिन का आराम
कि फिर से अतीत होने लगता है वर्तमान !
-------------------------------------
अ से
No comments:
Post a Comment