Oct 17, 2014

सच्चा कलाकार


मिट्टी को मूर्ती करता है
पत्थर को तराशता है
एक सही भावना देता है
एक सही संभावना देता है
वो सच्चा कलाकार है 
जो जीवन को आकार देता है
दिशा और मार्ग प्रशस्त करता है !
जीवन अभिव्यक्ति है उसकी सुन्दरता जरूरी है !

No comments: