पुरुष बचता रहा , स्त्री होने से
स्त्री डरती रही , पुरुष होने से
अंत में दोनों ही हो गए एक ..
नाकाम हो जाना ही जीवन का रहस्य निकला !!
---------------------------------------
मेरा स्त्री से प्रेम स्त्री से प्रेम नहीं ,
स्त्री के बहाने प्रेम है ;
प्रेम मेरे ही दिल में उपजा भाव है ,
और बाकी सब बहाना है उसका ,
निमित्त मात्र ,
माध्यम !!
पर मेरा स्त्री से प्रेम स्त्री से ही प्रेम है ,
भले ही वो बहाना है ,
पर वो बहाना जब वास्तविक हो जाता है ,
तो मेरा आनंद समाप्त हुआ जाता है !!
जबकि मेरा स्त्री से प्रेम मेरा स्त्री से प्रेम ही था ,
पर स्त्री अनावश्यक और अप्रासंगिक है ,
और उसका होना भी आवश्यक है !!
------------------------------------------------------------
स्त्री डरती रही , पुरुष होने से
अंत में दोनों ही हो गए एक ..
नाकाम हो जाना ही जीवन का रहस्य निकला !!
---------------------------------------
मेरा स्त्री से प्रेम स्त्री से प्रेम नहीं ,
स्त्री के बहाने प्रेम है ;
प्रेम मेरे ही दिल में उपजा भाव है ,
और बाकी सब बहाना है उसका ,
निमित्त मात्र ,
माध्यम !!
पर मेरा स्त्री से प्रेम स्त्री से ही प्रेम है ,
भले ही वो बहाना है ,
पर वो बहाना जब वास्तविक हो जाता है ,
तो मेरा आनंद समाप्त हुआ जाता है !!
जबकि मेरा स्त्री से प्रेम मेरा स्त्री से प्रेम ही था ,
पर स्त्री अनावश्यक और अप्रासंगिक है ,
और उसका होना भी आवश्यक है !!
------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment