Mar 18, 2014

बच्चे देख पाते हैं ...

बच्चे देख पाते हैं ... 

बदलाव 
भरते घाव 
टिकते कदम 
बढ़ते कद 
और 
कर लेते हैं भरोसा 
अपनी अनुभूतियों पर 

बच्चे देख पाते हैं ....

चहकती खुशियाँ
टपकते आंसू
खनकते शब्द
उजले दृश्य
और
सहेज लेते हैं भाव
अपने ह्रदय में ...

अज्ञ

No comments: