मैं देखता रहा उसे देर तक ,
खुद से दूर जाते हुए ,
पीछे नहीं मुड पाया ,
कि उन आँखों में आंसू होंगे ,
वो खिड़की में कैद थी तब ,
मेरे कदम जमीन से भारी थे !!
-------------------------------
मैं भी तो हूँ तेरी ही रूह का हिस्सा ना ,
क्या खयाल ना आता मुझे अपने दर्द का ,
मेरी समझ मात खायी है हर कदम माना ,
पर क्या ख़ुशी ख़ुशी हार जाना बिसात नहीं होता !!
मैं भी हूँ देख तेरी आँखों के कोरों में ,
छलकता नहीं तो क्या भरा नहीं हूँ ,
जताता नहीं जज्बे जब्त किया रहता हूँ ,
क्या लगता है तुझे मैंने सोचा नहीं होगा !!
मैं आज यूँ अब तलक यहाँ तक इस समय ,
बहा हूँ एहसास साथ तेरे खयालों के ,
तू नहीं जानता ना ही आसान सब बताना ,
देख मैं पाता हूँ क्या हर कदम के आगे !!
----------------------------------------
अ-से
खुद से दूर जाते हुए ,
पीछे नहीं मुड पाया ,
कि उन आँखों में आंसू होंगे ,
वो खिड़की में कैद थी तब ,
मेरे कदम जमीन से भारी थे !!
-------------------------------
मैं भी तो हूँ तेरी ही रूह का हिस्सा ना ,
क्या खयाल ना आता मुझे अपने दर्द का ,
मेरी समझ मात खायी है हर कदम माना ,
पर क्या ख़ुशी ख़ुशी हार जाना बिसात नहीं होता !!
मैं भी हूँ देख तेरी आँखों के कोरों में ,
छलकता नहीं तो क्या भरा नहीं हूँ ,
जताता नहीं जज्बे जब्त किया रहता हूँ ,
क्या लगता है तुझे मैंने सोचा नहीं होगा !!
मैं आज यूँ अब तलक यहाँ तक इस समय ,
बहा हूँ एहसास साथ तेरे खयालों के ,
तू नहीं जानता ना ही आसान सब बताना ,
देख मैं पाता हूँ क्या हर कदम के आगे !!
----------------------------------------
अ-से
No comments:
Post a Comment