Mar 18, 2014

आत्मनिर्भरता

खुद ही तारीफ लेता हूँ खुद को ,
और तौल लेता हूँ दीवारों से अपनी मजबूती ,

आईने में नाप लेता हूँ अपनी सुन्दरता ,
किसी से नहीं पूछता कैसा लग रहा हूँ मैं ,

अब नहीं झांकता अपने मन में ,
मुझे पता है खुश ही रहना है मुझे हर हाल ,

और नहीं बताता सच , क्या जी चुका हूँ मैं ,
मुझे पता है अपनी कहानी का एकमात्र पाठक हूँ मैं !!

अ-से 

No comments: