आकाश वाणी पर उनका कब्जा था ,
लोगों तक वही सूचनाएं पहुँचती थी जो वो सुनाना चाहते थे ,
हवा में मद और जहर बहता था ,
लोग झूमते हुए चलते थे , आधे होश में साँसे लेते हुए ,
सब महंगा था अनाज जमीन और कपड़े भी ,
पर उनकी चमकदार छवियाँ मुफ्त मिल जाती थी , तिलक-माल के साथ !!
--------------------------------------------------------
जहर प्राकृतिक तोहफा है ,
खंजर , गोली और बम कृत्रिम ,
मानव के सबसे अच्छे आविष्कार ,
कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है ,
अब भूख के दिनों में ये अच्छी चीजें हैं खाने को !!
----------------------------------------------------------------
मैं जहाँ कहीं जाता हूँ लोग व्यस्त नज़र आते हैं , कुछ न कुछ कर ही रहे होते हैं सब ,
पर क्या कर रहे होते हैं , ये कम ही लोगों को देखकर समझ आता है !!
--------------------------------------------------------------
~ अ-से
लोगों तक वही सूचनाएं पहुँचती थी जो वो सुनाना चाहते थे ,
हवा में मद और जहर बहता था ,
लोग झूमते हुए चलते थे , आधे होश में साँसे लेते हुए ,
सब महंगा था अनाज जमीन और कपड़े भी ,
पर उनकी चमकदार छवियाँ मुफ्त मिल जाती थी , तिलक-माल के साथ !!
--------------------------------------------------------
जहर प्राकृतिक तोहफा है ,
खंजर , गोली और बम कृत्रिम ,
मानव के सबसे अच्छे आविष्कार ,
कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है ,
अब भूख के दिनों में ये अच्छी चीजें हैं खाने को !!
----------------------------------------------------------------
मैं जहाँ कहीं जाता हूँ लोग व्यस्त नज़र आते हैं , कुछ न कुछ कर ही रहे होते हैं सब ,
पर क्या कर रहे होते हैं , ये कम ही लोगों को देखकर समझ आता है !!
--------------------------------------------------------------
~ अ-से
No comments:
Post a Comment