Jan 6, 2015

Debussy-- Federico García Lorca


मेरी छाया बहती है चुपचाप
जैसे पानी में पेड़ ।
मेरी छाया के कारण मेंढक
सितारों से हैं वंचित ।
ये छाया भेजती है देह को
खामोश चीजों के प्रतिबिंब ।
मेरी छाया इतनी अमित है
जैसे बैंगनी रंग का मच्छर ।
एक सौ झींगूर चाहते हैं
झुलसाना चमक सरकंडों की ।
एक रौशनी सीने से निकलती
प्रतिबिंबित होती पानी में ।

Debussy-- Federico García Lorca

No comments: