Jan 9, 2015

reincarnation --- व्लादिमीर होलान


पुनर्जीवन 

क्या यह सच है कि हमारी इस जिंदगी के बाद हमें किसी दिन जगाया जाएगा 
तुरही की एक भयानक तुमुल नाद से ?
क्षमा करना ईश्वर , पर मैं सांत्वना देता हूँ स्वयं को 
कि हम सभी मृतकों का आरंभ और पुनर्जीवन 
उद्घोषित किया जाएगा बस मुर्गे की बांग से ।

-- व्लादिमीर होलान

No comments: