Jan 4, 2015

pessoa

कितना लम्बा रहा है ये (वक़्त) , दस वर्ष शायद ,
जब मैं गुज़रा था इस गली से
और तब भी मैं यहाँ रहा था कुछ समय के लिए --
लगभग दो वर्ष या तीन .
ये गली वैसी ही है , यहाँ लगभग कुछ भी नया नहीं .
पर अगर ये देख सकती मुझको और कहती
तो ये कहती , " ये वैसा ही है पर कितना बदल चुकी हूँ मैं ! "
और इस तरह हमारी आत्माएं याद रखती हैं और भूल जाती हैं .
हम गुज़रते हैं गलियों से और लोगों से ,
हम गुजरते हैं अनेकों अपने आप से और हम गुज़र जाते हैं ,
तब , ब्लेकबोर्ड पर , माँ चेतना
मिटा देती है प्रतीक , और हम शुरू होते हैं फिर से !
How long it’s been, ten years perhaps,
Since I’ve passed by this street!
And yet I lived here for a time—
About two years, or three.
The street’s the same, there’s almost nothing new.
But if it could see me and comment,
It would say, “He’s the same, but how I’ve changed!”
Thus our souls remember and forget.
We pass by streets and by people,
We pass our own selves, and we end,
Then, on the blackboard, Mother Intelligence
Erases the symbol, and we start again. --- Pessoa

No comments: