Apr 2, 2014

और सबसे बड़ा झूठ है दिल का धड़कना

और सबसे बड़ा झूठ है दिल का धड़कना 

मृत संसार 
बेहोश हवाएं
मृत ऊर्जा की बेसुध धारा से 
दौड़ाई जाती टनों वजनी धड़धड़ाती ट्रेनें 
लुढ़कती हुयी यहाँ वहाँ इंसानी संज्ञाएँ 
नाहक विचारों की तरंगें सोखती बुद्धि वृक्ष की जडें 

सारे ज्ञान विज्ञान सब सच ही हैं सिवाय गणित के 
सबसे बुरा हासिल है जीवन और

अ-से

फिजिक्स जब तुम्हारा कांसेप्ट तोड़ दे

फिजिक्स जब तुम्हारा कांसेप्ट तोड़ दे ,
केमेस्ट्री भी जब क्वार्क पर छोड़ दे ,
तब तुम वैशेषिक पर आना प्रिये
ये लोहा लोहा है लोहा ही रहेगा 
सदा के लिए

कोई रुल होते नहीं 'होने' के
मगर 'होना' शर्तों पे तुमने रखा
मैटर में अणु जो ढूंढे कभी
बनाने लगा 'पार्टिकल गॉड ' नया
हाइजेनबर्ग तुम्हें जब डराने लगे
हाईड्राजन आवर्तता में न आने लगे
तब तुम वैशेषिक पर आना प्रिये
ये लोहा लोहा है लोहा ही रहेगा
सदा के लिए

अभी तुमको इसकी जरूरत नहीं
बहुत राज़ तुमसे भी खुल जाएंगे
बहुत अंदर तक जो जाना पड़ा
पैराडॉक्स कई सारे मिल जाएंगे
दर्पण तुम्हें जब नकारा किये
शैलेन्द्र से भी जब तुम हारा किये
तब तुम ...

(Parody by Darpan)

मौलिकता

चुराई जा चुकी हैं मेरी कृतियाँ , 
मेरे लिखने से पहले ही ,
उनके द्वारा जो आ टपके थे दुनिया में ,
मेरे इस जन्म से भी पहले ,

कुछ भी लिखने लगता हूँ , 
फलाना नाम बता देते हैं दर्पण ,
और बची हुयी प्रेम कविताओं का तो ,
कॉपीराइट भी ले चुके हैं वो , 

गिने चुने तत्व हैं सृष्टि के ,
और सिर्फ उतने ही शब्द संभव हैं ,
जितने वो मूल अक्षर भाव ,
पर ये भी शैलेन्द्र पहले ही कह चुके हैं ,
वो फेसबुक पर पहले आ गए थे ,
कोट्स और उद्धृत वाक्य भी नहीं छोड़े उन्होंने ,

अजीब रेस है जिसमें ,
मैं हमेशा पिछड़ जाता हूँ ,
सारी सृष्टि होती है सामने ,
पर हर वस्तु पर किसी का नाम लिखा है ,

किसी ने कहा नाम में क्या रखा है ,
इसके आगे भी उन्ही का नाम लिख दिया गया ,
यहाँ तक की मेरे नाम के आगे भी किसी का नाम है ,
आखिरी लाइन के लिए भी कुछ मौलिक नहीं बचा है !!

अ-से  

अलविदा

अलविदा के लिए शब्द तलाशते , 
खामोश मन के गहरे संवेदन ,
और धुंधलाते परिदृश्य के बीच , 
वो मासूम चेहरा ,

चेहरा , जो उस वक़्त , 
अधिक मायने रखता था ,
किसी भी और बात से ,
जो समेटे था अपने में ,
मेरा पूरा संसार , 
और जिस पर चमकती थी ,
दो बड़ी बड़ी आँखें ,

आँखे , जो स्थिर थी मुझ पर ,
शब्दहीन , खामोश , अनजान सी ,
जो जानती नहीं थी ,
आने वाला पल ,
डबडबाने लगी ,
बिना हॉर्न दिए चलने लगी ट्रेन के साथ ,

ट्रेन , जो दूर जा चुकी थी ,
कुछ ही पल में ,
जबकि अभी वो पल ,
उतरा भी नहीं था , जहन में ठीक से
आँखों में थी बस अब ,
खाली पटरियां ,
और भर आये आंसू ,

आंसु , जिनको थामने का प्रयास ,
देने लगा गति ,
क़दमों को अनायास ,
परिदृश्य को चीरता ,
दौड़ने लगा मन ,

मन , जो अब ,
चाहता नहीं था रुकना कहीं ,
दौड़ता रहा , तब तक ,
जब तक अधखुला था ,
दुःख का संसार ,

दुःख , जो एक बीज सा ,
चला जा रहा था उड़ता हुआ ,
उस जमीन की तलाश में ,
जहाँ हो सके वो नम ,
और पाते ही वो जमीन ,
समा गया अँधेरे में ,

अँधेरा , जहाँ कुछ और नहीं था ,
सिवाय खामोश टपकते आंसुओं के ,
उस ट्रेन के साथ दौड़ती यादों के ,
और खाली पटरी सरी चाहत के ,

चाहत , आखिरी दो शब्द की ,
जो फंस गए थे कहीं ,
उस आखिरी पल
और पटरियों पर फिसलते वक़्त के बीच ,
शब्द जो दब गए ,
जो पकड़ नहीं पाए ,
उस ट्रेन की साजिश और गति को ,

शब्द , जो आज तक तलाशते हैं ,
अपना मुकाम ,
वो दिल ,
जहाँ बोये जाने थे वो ,
अलविदा के लिए , रखे हुए ,
प्रेम बीज !!

अ-से

लिखने के लिए

लिखने के लिए ,
जीना पड़ता है शब्दों को ,

बंद कमरे में अकेले बैठा इंसान ,
फिर क्या लिखे कुछ ,
जबकि नहीं मुस्कुराती दीवारें उसकी बातों से ,
ना ही बेहोश घुमते पंखे ,
और बेवजह बहती हवा को कोई सुध है ,
की कौन है वहां ,

अनुमान के आधार पर ,
अतीत की गहराइयों में से ,
निकाल कर रखे जा सकते हैं कुछ रंगीन पत्थर ,
पर उनकी चमक अब जा चुकी है ,

जो लिखी जा सकती थी ,
20 की उम्र में ,
वो प्रेम कहानियाँ ,
अब अगर लिखी जाए ,
तो नादानी , अवसाद और शतरंज का किस्सा हो जाएगा ,

शब्द सांस लेते होने चाहिए ,
प्रणव नाद हो जिनमें ,
और मायने जिनके खामोशी हों ,
जो सर का भारीपन ना हो ,
बल्कि राहत का सन्देश बने ,

लिखने के लिए ,
होना चाहिए था मुझे किसी कहानी का हिस्सा ,
जो की शायद मैं नहीं हूँ ,
या अगर हूँ भी ,
तो बंद कमरे में सोते हुए ,
एक इंसान की कहानी ,
जिसमें शायद ही कोई दिलचस्पी लेना चाहे ,
सिवाय इस बात के ,
की बंद कमरों में झाँकने का भी अपना एक मजा है !! 

अ-से

Mar 18, 2014

प्रेम ही जड़त्व है ...


प्रेम ही जड़त्व है , 

भारीपन से भर जाते हैं लोग ,

प्रेम ही अन्धकार है ,
पार देखते ही डर जाते हैं लोग ,

प्रेम अवसाद है ,
बुझे बुझे मर जाते हैं लोग ,

प्रेम अंधा बहरा गूंगा , उ म म का दलदल ,
डूबते उबरते खिर जाते हैं लोग !!

अ-से

उत्सव

चुकने को हैं प्राण मेरे ,
वीरान खाली मैंदान में ,
जमा हो चुके हैं ,
अनेकों गिद्ध , कौव्वे , चीलें ,
कुत्ते , गीदढ़ , सियार ,
चूहे और चीटियों को भी आने लगी है गंध ,
अजीब सा संगीत , रूदन क्रंदन चकचकाहट ,
अजीब सी बैचैनी के साथ खुश हैं सभी
कोई उत्सव सा नज़र आता है दुनिया में ...

जैसे कोई विवाह ,
जिसको भुनाने आ जाता है पूरा समाज ,
नाचते उछलते भूतों की टोलियाँ ,
व्यापार और जग मथाई का उत्सव ...

जैसे कोई बीमार ,
जिसको भुनाने लगता है ,
छद्म चिकित्सा संसार ,
नीम हकीम सफ़ेद कोट और आला ,
सभी मिल बाँट खाने को तैयार ,
जान और जहान ...

पर जीने के लिए ,
सब जायज है शायद ,
की उत्सव है संसार ,
और सारी विभीषिकाओं के बावजूद ,
बहते हैं प्राण ,
होता है अनवरत नृत्य ,
दुःख और सुख का ...

शोक हो या ख़ुशी ,
जन्म हो मृत्यु हो या विवाह कोई ,
आखिर सभी माहौल के लिए ,
तैयार हैं गीत ,
और धुनें भी ...

अ-से 

आत्मनिर्भरता

खुद ही तारीफ लेता हूँ खुद को ,
और तौल लेता हूँ दीवारों से अपनी मजबूती ,

आईने में नाप लेता हूँ अपनी सुन्दरता ,
किसी से नहीं पूछता कैसा लग रहा हूँ मैं ,

अब नहीं झांकता अपने मन में ,
मुझे पता है खुश ही रहना है मुझे हर हाल ,

और नहीं बताता सच , क्या जी चुका हूँ मैं ,
मुझे पता है अपनी कहानी का एकमात्र पाठक हूँ मैं !!

अ-से 

बच्चे देख पाते हैं ...

बच्चे देख पाते हैं ... 

बदलाव 
भरते घाव 
टिकते कदम 
बढ़ते कद 
और 
कर लेते हैं भरोसा 
अपनी अनुभूतियों पर 

बच्चे देख पाते हैं ....

चहकती खुशियाँ
टपकते आंसू
खनकते शब्द
उजले दृश्य
और
सहेज लेते हैं भाव
अपने ह्रदय में ...

अज्ञ

कदम



कुछ सूखे पत्ते ,

बिखरी सी धूल ,
सूखी दूब ,
खाली मैदान ,
सर पर सूरज ,
चमकती धूप ,
और आवारा से दो कदम ...

कोई चल रहा है ,
यूँ ही ,
तय दिशा नहीं ,
कुछ कंकडों को पैर मारता ,
बेपरवाह , बे सबब , बेखयाल सा ...

जीवन नाम है चलते रहने का ,
वो कहते हैं ,
पर कोई दिशा नहीं बता पाते ,
ठीक से , किस ओर ...

अक्सर वो दिखाते हैं ,
मंजिलें उसे ,
अनुमान से ,
वो पहुंचे नहीं कभी ,
या शायद ,
पहुँच कर भी ,
वहां ठहर नहीं पाए ,
पर चाहते है ,
कुछ कहना जताना चाहते हैं ,
पर क्या चाहते हैं ,
उन्हें पता नहीं ...

बस चाहते हैं कुछ ,
पर क्या कुछ ,
शायद सब कुछ ,
या कुछ भी नहीं ...


अ-से 

ध्रुव


जमीन पर टिकते नहीं पाँव उनके ,

वो आसमां निहारा करते हैं ,
चाँद को देख मन ही मन ,
आँखों में ,
एक तारा संवारा करते हैं ...

डरना किसी के प्यार से ,
आखिर ये कौनसा मर्ज है ,
डरना था जबकि चाह से जिसकी ,
उसको गंवारा करते हैं ...

चाह , चिपक , लगाव , खींच ,
ये होने थे डर के सबब ,
मिला कर वो दिल और दुनिया ,
प्रेम को खारिज करते हैं ...

देख पाए जो कोई दूर तलक ,
एक झिलमिलाता तारा है ,
ना आता है पास ना जाता है दूर कभी ,
प्रेम है बस वो ही एक ,
जिसे ध्रुव पुकारा करते हैं ...

अ-से

Mar 11, 2014

पात्रता

अंधा अगर आइना , 
दंतहीन अगर ईख ,
बेसुरा जो बांसुरी ,
संदेही अगर सीख ,
पा भी जाए तो क्या ...

पात्र हो तो धन मिले पात्र हो तो धुन , 
पात्र को तो ज्ञान हो , पात्र हो तो गुण ,

योग कर्म कौशल्य है , पात्र है अगुन !!

~ अ-से

माँ

" तुम्हे हर ओर से जलना होगा , भीतर तक पिघलना होगा "
परम शांतिमय स्वव्याप्त अ-कार में ,
हुआ एक शब्द ,
हुआ एक बोध ,

प्रकट हुए सूर तब जलने लगे सब ओर , 
चमकने लगे सूर्य हुयी आभा हर ओर ,
और फैलने लगा प्रचंड आ- नाद चारों छोर ,

अकार ... आकार लेने लगा ... उजस उठी सृष्टि ,

प्रकट पृथ्वी हुयी तभी , सुनी उसने उद्घोषणा ,
माँ का दिल जल उठा , कुपित हुयी तब पूषणा ,

कृ-कार (धरा) ने कहा हे देव सूर्य ,
ये मुझे मंजूर नहीं ,
आप हो एक परम बोध ,
बच्चे मेरे इतने ऊर्ज नहीं ,
आप परम तेज पुंज ,
नादान मेरे मनवान बच्चे ,
कैसे सहेंगे आपको ,
उन्हें भी कुछ वक़्त बख्शें ,
आपको थोडा ढलना होगा ,
गुजारिश है ये आपसे ,

सूर्य ने कहा धरा से ममता ,
खयाल उनका तुम्हे ही रखना होगा ,
अगर उन्हें बचाना है तो ,
तुम्हे भी खुद ही जलना होगा ,

पर ये कह कर वो कुछ शांत हुए ,
नाद कुछ आल्हाद में बदला ,
वो प्रकाश , बोध , प्रशांत हुए ,

सूर्य के इस अकहे कर्म को ,
धरा ने फिर फिर नमन किया ,
और अपने बच्चों को पीठ पर लाद ,
ममता की ओढ़नी से छाँव बंध किया ,

और उसने लिखी प्रकृति की किताबें ,
और गाया प्रकाश कर्म का ,
की उसके बच्चे भी सीखें परम बोध से ,
गुणगान सृष्टि धर्म का , .... !!

उसके ओट में दिन ... रात हुआ ,
उसके आँचल में ... दिल सांच हुआ ,
उसकी गोद में सिमटा हुआ सा प्रेम ,
उसकी बातों से जग ज्ञात हुआ !!

~ अ-से

pic courtsey: गूगल / " Debdutta Nundi "

जड़ जीवन

चले आते हैं मुंह उठाये खयाल बे तरह के ,
किसी तरह सवाल-ओ-जवाबों के सिरे जोड़ता हूँ !!

चलते हैं अंधड़ भावनाओं के तूफ़ान उमड़ते हैं ,
कैसे तैसे करके जाने उनका रुख मोड़ता हूँ !!

कौन है क्या है कैसा है वो जुर्म मेरे सर ,
जो जोड़ा तोडा सब छोड़ मैं ता-दिन दौड़ता हूँ !!

ख्वाबों के पत्थरों पर मार सच्चाई के हथोडे ,
जहांगुजारी में ताउम्र अपना सर फोड़ता हूँ !!

~ अ-से 

कुछ झपकियाँ

आकाश वाणी पर उनका कब्जा था ,
लोगों तक वही सूचनाएं पहुँचती थी जो वो सुनाना चाहते थे ,
हवा में मद और जहर बहता था ,
लोग झूमते हुए चलते थे , आधे होश में साँसे लेते हुए ,
सब महंगा था अनाज जमीन और कपड़े भी ,
पर उनकी चमकदार छवियाँ मुफ्त मिल जाती थी , तिलक-माल के साथ !!

--------------------------------------------------------

जहर प्राकृतिक तोहफा है ,
खंजर , गोली और बम कृत्रिम ,
मानव के सबसे अच्छे आविष्कार ,
कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है ,
अब भूख के दिनों में ये अच्छी चीजें हैं खाने को !!

----------------------------------------------------------------
मैं जहाँ कहीं जाता हूँ लोग व्यस्त नज़र आते हैं , कुछ न कुछ कर ही रहे होते हैं सब , 
पर क्या कर रहे होते हैं , ये कम ही लोगों को देखकर समझ आता है !!

--------------------------------------------------------------

~ अ-से 

जान जहान

खंगालते हैं सामान सारा ,
निकालते हैं म्यान से आरा ,
काटते हैं जब नब्ज़ अपनी ,
बहा डालते हैं ज्ञान सारा .

हाथ आता कुछ नहीं ,
प्राणों की कोई सुध नहीं ,
ज्ञान में जहान है ,
जहान तो बे जान है .

~ अ-से 

न्याय

तराजू का कांटा ,
शिव की तीसरी आँख ,
निर्णय ..

मुक़र्रर फैसला ,
सनातन तय ,
सनातन तम , 
निश्चित पहले से ..

न्याय की देवी ,
आँखों पर काली पट्टी ,
ममता की ,
कोई गांधारी ...

फैसला ,
जहाँ प्राण ज्यादा बड़े हैं प्रेम से ...

प्रारब्ध ,
काल द्व्रारा तय शुदा ,
लिखा हुआ फैसला ...

निर्णय ,
एक भार ,
पलड़ा एक तरफ ,
जिसकी चाह भारी थी ,
अपराध भी उसका बड़ा था ,
पलड़ा उसी के पक्ष में पड़ा ...

जिसका प्रेम गहरा था ,
और दिल शांति चाहता था ,
चाह कुछ भी नही ,
या शायद सबसे बड़ी ,
जो इश्वर भी ना पूरी कर पाएं ...

~ अनुज

घर -1

घर की हवा में ,
आखिरी बार ,
एक लम्बी साँस ,
भरी और छोड़ दी गयी , 
या शायद खुद ही छूट गयी ,
और फिर वो चला गया ,

दरवाजे खिड़कियाँ बंद सब ,
एक सुनसान सा अँधेरा ,
भीतर सब खामोश , खाली , अचल ;

हवा रुक गयी है या अब भी बहती है , कोई बताने वाला नहीं ,
कुछ कुतरते दौड़ते चूहे , धूल की महक , मकड़ी के जाले ,
क्या आलम है क्या नहीं ,कौन जाने ;

आवाजें आती तो होंगी बाहर से , नल भी टपकता होगा ,
कोकरोच चीटियाँ मकड़ियां बहुत से जीव होंगे पर सब खामोश ,
परदे हिलते तो होंगे , कम्पन भी होते होंगे , पर कोई सुनने वाला नहीं ;

अब मकान यूँ ही पड़ा रहे या ढह जाए ,
कोई बाढ़ बहा ले जाए या मिट्टी निगल जाए ,
या चूहे उसे कुतर खाएं , किसे फर्क पड़ता है ;

देह पड़ी है जमीं पर , अचल ,
प्राण नहीं बसते अब इसमें !!

< अ-से >

बावजूद इसके

सब कंचे चमकते हैं अलग अलग सी ख़ुशी से ,
कुछ कंचे उदास भी हैं , बावजूद इसके वो भी चमकते हैं ,
रंगीन कांच , बर्नियों के पार देखना , 
गर्मियों के नीरस में हलके हलके सुख ...

सीढियां , चटाई , फर्श , आइना और उदासी ,
मेज , दीवार घडी और ये की-बोर्ड 
तुम्हारी आँखों की चमक ,
सब तो है यहाँ ,
सब की खनक है ...

सब कुछ तो बात करता है ,
फिर इतना सन्नाटा क्यों हैं ,
जबकि मैं खाली हूँ किसी भी दुःख से ,
कोई बहाव नहीं ,
किसी ख़ुशी की चमक है हलकी सी चेहरे पर ,
पर लहर नहीं आती ,
फिर बिना सागर ये दो सीप क्यों हैं ...

जिंदगी सतत चमक रही है सूरज सी ,
सपनों में लहर है पानी सी ,
ठहराव कहाँ उसमें ,
कहाँ संभव है हर ख्वाब का बस पाना !!

~ अ-से

स्त्री -2

तुम सुन्दर तो हो ही 
उसकी कोई बात नहीं ,

बस तुम्हारीं आँखें ,
इन्हें थोडा विस्तार ले लेना चाहिए अब ,
निश्चिंतता से ,
इसमें चमकता सा तारा हो कोई ,
ख़ुशी का ,

और तुम्हारे गाल ,
थोड़े फूल जाने चाहिए ,
सुकून की हवा से ,
खिल ही जायेंगे ,
अगर तुम चहकती रहो ,

और तुम्हारा चित्त ,
इसे थोडा ठहर जाना चाहिए ,
फ़िक्र कुछ कम करो , दुनियावी ,
रहो की जैसे ये सब कुछ ,
बहुत मायने नहीं रखता तुम्हारे लिए ,
की तुम हो तो तुम्हारी दुनिया है तो ये सब लोग हैं ,

सुन्दर तो तुम हो , निश्चित ही ,
तुम बस खिलकर आओ सामने ,
खुलकर जियो ,

सहना तो हर हाल में है आखिर ,
जश्न भी है जख्म भी है ये जिंदगी !!

~ अ-से