और सबसे बड़ा झूठ है दिल का धड़कना
मृत संसार
बेहोश हवाएं
मृत ऊर्जा की बेसुध धारा से
दौड़ाई जाती टनों वजनी धड़धड़ाती ट्रेनें
लुढ़कती हुयी यहाँ वहाँ इंसानी संज्ञाएँ
नाहक विचारों की तरंगें सोखती बुद्धि वृक्ष की जडें
सारे ज्ञान विज्ञान सब सच ही हैं सिवाय गणित के
सबसे बुरा हासिल है जीवन और
अ-से
मृत संसार
बेहोश हवाएं
मृत ऊर्जा की बेसुध धारा से
दौड़ाई जाती टनों वजनी धड़धड़ाती ट्रेनें
लुढ़कती हुयी यहाँ वहाँ इंसानी संज्ञाएँ
नाहक विचारों की तरंगें सोखती बुद्धि वृक्ष की जडें
सारे ज्ञान विज्ञान सब सच ही हैं सिवाय गणित के
सबसे बुरा हासिल है जीवन और
अ-से
No comments:
Post a Comment