वो नहीं जानता था
क्या होता है किसी से प्रेम करना
बस जानता था
क्या होता है किसी की चाहत रखना
टूटा कुछ
जब जाना की वो नहीं जानता था
वो नहीं जानता था
क्या होता है दिल टूटना
बस जानता था
क्या होता है कुछ छूटना
टूटा कुछ
जब जाना की वो नहीं जानता था
वो नहीं जानता था
क्या चाहती थी वो उससे
बस जानता था
क्या होता है दे दिया जाना
टूटा कुछ
जब जाना की वो नहीं जानता था
बहुत टूट चूका है वो शख्स
उससे जुड़ने की कोशिश में
बहुत जख्मी है अहम् उसका
और अफ़सोस है एक
कि बात के मायने बात के ख़त्म हो जाने पर निकलते हैं !!
Pathless
No comments:
Post a Comment