Apr 2, 2014

फिजिक्स जब तुम्हारा कांसेप्ट तोड़ दे

फिजिक्स जब तुम्हारा कांसेप्ट तोड़ दे ,
केमेस्ट्री भी जब क्वार्क पर छोड़ दे ,
तब तुम वैशेषिक पर आना प्रिये
ये लोहा लोहा है लोहा ही रहेगा 
सदा के लिए

कोई रुल होते नहीं 'होने' के
मगर 'होना' शर्तों पे तुमने रखा
मैटर में अणु जो ढूंढे कभी
बनाने लगा 'पार्टिकल गॉड ' नया
हाइजेनबर्ग तुम्हें जब डराने लगे
हाईड्राजन आवर्तता में न आने लगे
तब तुम वैशेषिक पर आना प्रिये
ये लोहा लोहा है लोहा ही रहेगा
सदा के लिए

अभी तुमको इसकी जरूरत नहीं
बहुत राज़ तुमसे भी खुल जाएंगे
बहुत अंदर तक जो जाना पड़ा
पैराडॉक्स कई सारे मिल जाएंगे
दर्पण तुम्हें जब नकारा किये
शैलेन्द्र से भी जब तुम हारा किये
तब तुम ...

(Parody by Darpan)

No comments: