Apr 3, 2014

क़त्ल


मैं मार देना चाहता था 

पहले उन सब को 
फिर उन उन को 
फिर उसको 

करने को तो बच्चा भी क़त्ल कर सकता है 
पर मजा नहीं है उसमें उतना 
जितना खुद मरने में है !

मैं चाहता था मर जाना ,
पहले तेरे साथ
फिर तेरे लिए
फिर तुझमें ही

मरने में तो अभी का अभी मरा जा सकता है
पर मजा नहीं है इसमें इतना
जितना पल पल मरने मैं है !

अ-से 

No comments: