कब से कहना चाहता हूँ गहरी संवेदना के वो शब्द जो मुझे कहने हैं तुमसे
पर मैं नहीं कहता इस डर से कि तुम हँसोगी ,
इस वजह से मैं हँस लेता हूँ खुद ही पर और अपनी बात मज़ाक में उड़ा देता हूँ
मैं अपने एहसासों को हल्के में लेता हूँ डर कर कि तुम ऐसा करोगी ।
कब से बताना चाहता हूँ वो सच दिल के जो मुझे बताने हैं तुमको
पर मैं नहीं बताता ये सोचकर कि तुम विश्वास नहीं करोगी
इस वजह से मैं छुपा लेता हूँ उन्हे झूठा मानकर और अपने मन से उलट कुछ बोलकर
मैं ऐसा दिखाता हूँ जैसे मेरी संवेदनाओं का कोई अर्थ नहीं ये सोचकर कि तुम ऐसा करोगी ।
पर मैं नहीं बताता ये सोचकर कि तुम विश्वास नहीं करोगी
इस वजह से मैं छुपा लेता हूँ उन्हे झूठा मानकर और अपने मन से उलट कुछ बोलकर
मैं ऐसा दिखाता हूँ जैसे मेरी संवेदनाओं का कोई अर्थ नहीं ये सोचकर कि तुम ऐसा करोगी ।
कब से चाहता हूँ इस्तेमाल करना उन कीमती शब्दों का जो सहेज रखे हैं तुम्हारे लिए
पर मैं नहीं करता डरकर से कि मुझे कमजोर ना समझ लिया जाये
इसीलिए मैं पुकारता हूँ तुम्हें कठोर शब्दों से और अपनी मर्दानगी का बखान करता हूँ
मैं तुम्हें दर्द देता हूँ कि कभी तुम्हें मेरी संवेदनाओं का पता ना चले ।
पर मैं नहीं करता डरकर से कि मुझे कमजोर ना समझ लिया जाये
इसीलिए मैं पुकारता हूँ तुम्हें कठोर शब्दों से और अपनी मर्दानगी का बखान करता हूँ
मैं तुम्हें दर्द देता हूँ कि कभी तुम्हें मेरी संवेदनाओं का पता ना चले ।
मैं चाहता हूँ खामोश तुम्हारे साथ बैठना
पर नहीं करता ये सोचकर कि कहीं मेरा दिल जबान पर ना आ जाए !
इसीलिए मैं हल्की और इधर उधर की बातें करता हूँ और छुपा लेता हूँ अपने दिल को शब्दों के पीछे
मैं बेरुखी से रहता हूँ अपनी संवेदनाओं के साथ सोचकर कि तुम ऐसा करोगी ।
पर नहीं करता ये सोचकर कि कहीं मेरा दिल जबान पर ना आ जाए !
इसीलिए मैं हल्की और इधर उधर की बातें करता हूँ और छुपा लेता हूँ अपने दिल को शब्दों के पीछे
मैं बेरुखी से रहता हूँ अपनी संवेदनाओं के साथ सोचकर कि तुम ऐसा करोगी ।
मैं तुमसे दूर चला जाना चाहता हूँ
पर नहीं जाता कि तुम्हें पता चला जाएगा मेरी कायरता का
इसीलिए मैं ऊँचा रखता हूँ अपना सर और आ जाता हूँ तुम्हारे पास बेधड़क
सतत उलाहने तुम्हारी आँखों के रखते हैं मेरे दर्द को ताज़ा हमेशा
पर नहीं जाता कि तुम्हें पता चला जाएगा मेरी कायरता का
इसीलिए मैं ऊँचा रखता हूँ अपना सर और आ जाता हूँ तुम्हारे पास बेधड़क
सतत उलाहने तुम्हारी आँखों के रखते हैं मेरे दर्द को ताज़ा हमेशा
I long to speak the deepest words I have to say to you; but I
dare not, for fear you should laugh.
That is why I laugh at myself and shatter my secret in jest.
I make light of my pain, afraid you should do so.
I long to tell you the truest words I have to say to you; but I
dare not, being afraid that you would not believe them.
That is why I disguise them in untruth, saying the contrary of
what I mean.
I make my pain appear absurd, afraid that you should do so.
dare not, being afraid that you would not believe them.
That is why I disguise them in untruth, saying the contrary of
what I mean.
I make my pain appear absurd, afraid that you should do so.
I long to use the most precious words I have for you; but I dare
not, fearing I should not be paid with like value.
That is why I gave you hard names and boast of my callous
strength.
I hurt you, for fear you should never know any pain.
not, fearing I should not be paid with like value.
That is why I gave you hard names and boast of my callous
strength.
I hurt you, for fear you should never know any pain.
I long to sit silent by you; but I dare not lest my heart come
out at my lips.
That is why I prattle and chatter lightly and hide my heart
behind words.
I rudely handle my pain, for fear you should do so.
out at my lips.
That is why I prattle and chatter lightly and hide my heart
behind words.
I rudely handle my pain, for fear you should do so.
I long to go away from your side; but I dare not, for fear my
cowardice should become known to you.
That is why I hold my head high and carelessly come into your
presence.
Constant thrusts from your eyes keep my pain fresh for ever
cowardice should become known to you.
That is why I hold my head high and carelessly come into your
presence.
Constant thrusts from your eyes keep my pain fresh for ever
No comments:
Post a Comment