Feb 13, 2014

मैं खुद से भाग कर कहाँ जाता !


भागता रहा , यहाँ वहाँ ,
पर खुद से भाग कर कहाँ जाता ,

गढ़ता रहा , हज़ार झूठ ,
पर खुद को कैसे झुठला पाता ,

नज़रें बचाता रहा , यहाँ वहां देख कर ,
पर सामने से ठीक ना हटा पाया ,

कुछ " गुनाह " कहे गए थे , गुनाह हों या नहीं ,
पर अंतस को कभी ना मना पाया ,

मिलना चाहता था , बहुत एक अरसे से ,
सीधे सीधे हिम्मत नहीं जुटा पाया ,

काफी वक़्त गुजर गया लगता है ,
हरकतें अब मन छोड़ रही हैं ,
समझ बस उतनी ही शेष है ,
आँखें स्वभाव तक नम हैं ,

अब ,
उसके द्वार खुले हुए हैं ,
और मेरा दिल भरा हुआ ... !!

अ से 

No comments: