Feb 5, 2014

पठन


लिखी पढ़ी हर किताब का अर्थ बस मैं ही था !!

मैं शब्दों में खुद ही को सुनता रहा ,
वो अर्थों में मुझको ही कहते रहे !!

मैं प्राण की तरह बहता दृश्यों में
और भावनाओं में रंग कर लौट आता !!

एक लेखनी खाली कागज़ पर बिखरा देती संसार ,
और मनो पंछी चुन लेता अपने आत्म का चित्र !!

एक विचित्र सत्य लोक की यात्रा के बाद ,
फिर लौट आता इस स्वप्न संसार में !!

< अज्ञ >


No comments: