Feb 17, 2014

नींबू निचोड़ना भी कला है


नींबू निचोड़ना भी कला है
कडवाहट नहीं आनी चाहिए

निचोड़ ही कला है
यही
सभ्यता का विकास है

और रसोस्वादन
संयम और मधुरता का कार्य है
कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं
स्वयमेव होते हुए से लय बैठाने की कला

एक चित्रकार की भाँती
जो इतने छद्म और अविरत परिवर्तनशील दृश्य पटल से
निचोड़ता है एक चित्र को , अपनी सरल दृष्टि से
घंटो एकटक देखता है मूर्तिमान होकर
और केनवास पर उतर आता है एक जीवंत रस

एक कवि की तरह
जो जानता है निचोड़ना दृश्यों से शब्दों को और शब्दों से मन को
वो उतने अँधेर तक भी जाता है जहाँ दृश्य नहीं पहुँचते
और निचोड़ लाता है ह्रदय से कुछ चुनिन्दा रसों को
जिसको जोड़कर बनाये जा सकते हैं जीवंत गहरे और सार्थक रिश्ते
शब्दों और अर्थों के बीच

एक संगीतकार की तरह
जो अनगिनत ध्वनियो के बेतरतीब सामूहिक नृत्य की भूलभुलैया में से
निचोड़ता है उस सुरीले रास्ते को
जिस पर ले जाए जा सकते हैं दो कान और एक दिल

और एक प्रेमी की तरह
जो निचोड़ लाता है
समय के अथाह भण्डार से , जीने के लिए दो पल
और भावनाओं के समुद्र से , दो नमकीन बूँदें
और उकेरता है , एक दग्ध ह्रदय की अभिव्यक्ति पर
एक मुस्कान , जो नज़र आये चहरे पर ॥

अ से

No comments: