Feb 13, 2014

शांति


एक चाँद ऊपर ठहरा है ,
एक बहती हुयी झील है ,
एक पंछी डाल पर बैठा है ...

सूरज की चमक चाँद पर पड़ती है ,
चाँद की चमक झील पर पड़ती है ,
झील की चमक पंछी की आँखों में ...

और सब खामोश हैं !!

No comments: