ऐसी यादों से है खतरा जो आकर ठहर जाएँ ,
करे दिल लाख कोशिश भी करके ना उबर पाये ।
उन वादों पर हैं रहते जो कहकर मुकरते हैं ,
भले फिर लाख फरियादें अधूरी ही रह जाये ।
कुछ सवालों के दरम्यां उलझाया गया हैं यूँ ,
जवाब ताउम्र जिनका शख्स तलाशते गुज़र जाए ।
ज़िन्दगी सिर्फ खयालों में आये हैं हम सुनते ,
भले फिर ज़िन्दगी हर पल हमें छूकर गुजर जाए ।
अ से
No comments:
Post a Comment