Aug 17, 2014

आईने का रंग


संसार को देखता है वो 

अँधेरे में झाँक कर
सुनता है
खामोशी में ठहरकर
और 
मन से अनुमान कर
समझ से मिला लेता है !

काला होता है आइने का रंग 
जैसे गहराती सांझ का रंग , 
जैसे पूनम की रात में झाँकता चंद्रमा ,
वैसे ही चमकता है वो आइना देख कर !

अ से 

No comments: