हमें भ्रम पसंद हैं जैसे हमें पसंद हैं नशे में रहना
पलायन हमेशा ही एक आसान चुनाव है
छूकर जाती हुयी हवा पानी की लहरें दोलन करती चीजें
पंखे की आवाज़ घडी की टिक टिक
तेज संगीत चमकती रौशनी और थिरकते कदम
दुनिया हमेशा मदमस्त लहराती रहे
और हम धुंधलाई आँखों से बेफिक्र उसे देखते रहें
हमें परेशान करता है होश का अभाव जैसे हैंग ओवर
बैचैनी थकान टूटा हुआ शरीर
वक़्त की कमी अनिश्चितताओं के झूले
भविष्य के ख्वाब वर्तमान की क्रियाशीलता
सामने ही सामने दुनिया का आगे निकल जाना
और हम वक़्त को थाम ना सकें
हमें शिकायत है जिंदगी के दोहरेपन से
और तयशुदगी से हम खौफ़ खाते हैं
सभी निश्चित बातों को नकारते हुए आगे बढ़ जाना चाहते हैं
एक हज़ार प्रेम कथाएँ पढ़कर भी हमें उम्मीद है हमारी कहानी के शब्द अलग हैं
हमें लगता है सितारों का भाग्य अलग अक्षरों से लिखा गया है
और हम कुछ लोगों से चमत्कार की उम्मीद लिए बैठे रहते हैं
हमें लगता है अखबार की ख़बरों में कोई और लोग हैं
और मृत्यु और दुर्घटनायें बात करने के मुद्दे नहीं
मुक्त रहना अच्छी चाहत है पर हम छोड़ना कुछ नहीं चाहते
उलझाए रखना चाहते हैं पर जुड़े रहना नहीं
हम विकल्पों में उलझा हुआ महसूस करते हैं
पर निश्चितता हमें डरावनी लगती है !
अ से
No comments:
Post a Comment