आसान था लिखना चिड़ियाओं का चहचहाना
पर कल रात एक चिड़िया ख़ामोश गुजर गयी !
जबकि मैं शब्दों में इन्द्रधनुष
और खिले हुए रंगों के सपने उकेर रहा था
तब कहीं एक शख्स
पहाड़ी के कोने पर खड़ा
अपने अंतिम पलों में
अपना पूरा अतीत झाँक रहा था !
भाषा की उत्पत्ति
शायद झूठ के लिए ही हुयी थी
तभी तो लिखने की कला ने
कितनों को दृष्टि हीन कर दिया है !
जो कुछ मैंने पढ़ा है
उसने गहराई तक
मुझमें अँधेरा भर दिया है
इतना की
उसकी कोई थाह नहीं है ,
मेरा लिखना
मेरे मन के अँधेरे की चमक भर है !
मेरी आवाज़
जो हमेशा ही अनजाने भय से रंगी रहती है
झूठ के भारी पन और कड़वाहट मेँ
जो गले से खुल कर नहीं आती
वो सफ़ेद कागजों पर बुलंद हो जाती है ,
एक बिना आकाश की गूँज ,
जो लिखे हुए
जमे सधे अक्षरों में स्पष्ट नज़र आती है
वो मेरे मन की तरह
कितनी उलझी और अस्पष्ट है
ये वो कागज़ कभी नहीं बता सकते !
मेरा वो लिखावटी प्यार
जिसे मैंने सागर सतहों की वो गहराई दी है
जहाँ तक रोशनी भी नहीं पहुँच पायी
पर जहाँ से मैं मोती चुन लाया हूँ
धरातल पर आते ही
अपने अस्तित्व को बचाने की जुगत में
स्याह हो जाता है
और जितनी यात्राएँ
मैं कलम की नोक पर कर आया हूँ
चार कदम चलते ही
मेरे घुटनों का दर्द बन जाती हैं !
शब्दों से क्रांतियों की ज्वाला भड़काना
हमेशा ही आसान रहा है
पर कल रात एक आदमी
क्रांतिकारियों की भीड़ में
कुचल कर मर गया
मेरे सच की तरह ही !!
No comments:
Post a Comment