समस्या ये है
की आप स्वप्न देखने में व्यस्त हो ,
स्वप्न में आनंद लेते हो
और किसी स्वप्न के खोने पर
बैचैन होकर
उसकी फिर से तलाश करते हो ,
वहीँ से
जहाँ से वो छूटा था ,
सो जाओ ,
सारे ख्वाब छोड़ कर
चैन से
चैन से सो जाने की आवश्यकता है ,
और जैसे ही आप सो जाओगे
आप की नींद खुल जायेगी !
वास्तव में आप कभी नहीं सोते ,
आप सिर्फ अपने सपनो को सुलाते हो !!
अ से
No comments:
Post a Comment