Oct 16, 2013

प्रेम खिल उठता है धूप मिलते ही , और सांझ को लुक जाता है ,
पर कौनसे पौधे पर लगता है ॥

माना बहुत से काम हैं जो एक इंसान को करने चाहिए ,
पर क्या ये आवाज़ आसमान से नहीं आनी चाहिए ॥

कुछ किताबें ईश्वरीय हैं , तो उनकी लिखावट मानवीय क्यों है ,
और क्यों कर उनमें निहित ज्ञान अमानवीय ॥

सीमाएं बाँधने से देश बदल जाते हैं ,
तो आवाजें क्यों पार जाती हैं ॥

अगर परिंदे आज़ाद हैं , तो पिंजरों में कौन रहता है ,
क्यों पृथ्वी पर ही हैं वो अब तक ॥

माना दुनिया एक सपना है ,
पर सपने हकीक़त में क्यों आते हैं ॥

आप ढूंढ सकते हैं कारण हर काम का , मतलब हर बात का ,
पर एक बच्चे की हरकतों का क्या कहेंगे , उसकी शरारतो का , और उसकी बातें ॥

जब आप भाषा समझना ही सीखे थे,
तब क्या मकसद बताया गया था आपको अपने जीवन का ,
वो क्या उद्देश्य है जिसके लिए आपको भेजा गया ,
और अब उसका पता करना ही आपका उद्देश्य बन गया है ॥

.............................................................. अ-से अनुज ॥

No comments: