" देखो तुम्हारा पैदल मर रहा है , "
एक मुस्कराहट के साथ सफ़ेद मोहरों वाले ने कहा ॥
" अरे पैदल तो होते ही हैं दांव पर लगाने के लिए ,
तुम अपनी चाल खेलो ,
फिर देखते हैं अबकी बार बाजी किसके हाथ लगती है , "
रात्रिकालीन सफ़ेद मोहरों वाले ने कहा ॥
और अट्टाहासों के बीच प्यादे की चीख कहीं दब गयी ॥
एक मुस्कराहट के साथ सफ़ेद मोहरों वाले ने कहा ॥
" अरे पैदल तो होते ही हैं दांव पर लगाने के लिए ,
तुम अपनी चाल खेलो ,
फिर देखते हैं अबकी बार बाजी किसके हाथ लगती है , "
रात्रिकालीन सफ़ेद मोहरों वाले ने कहा ॥
और अट्टाहासों के बीच प्यादे की चीख कहीं दब गयी ॥
No comments:
Post a Comment