Oct 16, 2013

अब पंछियों को दिए जायेंगे सीमित आकाश ,
उनकी उड़ान का समय भी तय होगा और गति सीमा भी ॥

अब से अनपड़ रहना अपराध होगा ,
गधों को कराया जायेगा अक्षर ज्ञान ॥

नए कानूनों के मुताबिक चौकीदारी उल्लुओं से करायी जायेगी ,
दो आँखे भर चाहिए , उसमें अकल का क्या काम ॥

चमगादड़ो को लगाया जा चुका है जासूसी के काम पर ,
बिल्लियाँ चूहों के संरक्षण का कार्यभार उठाएंगी ॥

और इंसान तय करेगा नियम प्रकृति के ,
स्वतः मिली व्यवस्था की कमियों को दूर करने के लिए ॥ ............................. अ से अनुज ॥

No comments: